एशियन गेम्स शुरू होने में अब महज एक हफ्ता बाकी रह गया है. एशियन गेम्स जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. वैसे तो इस बार भारत को सभी एथलीट्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन भारत की एक बेटी ऐसी भी है जो गोल्ड मेडल की पक्की दावेदार मानी जा रही है. हम बात कर रहे हैं पंजाब की एथलीट खुशबीर कौर की, जो 20 किलोमीटर वॉक इवेंट की एथलीट हैं. इस एथलीट को भले ही आज हर फैंस जानता हो लेकिन इस पॉपुलेरिटी के लिए खुशबीर ने बहुत मेहनत की है. खुशबीर ने अपने जीवन में काफी कष्टों का सामना किया है...आइए डालते हैं उनके जीवन पर एक नजर:from Latest News अन्य खेल News18 हिंदी https://ift.tt/2w0GdX6
No comments:
Post a Comment