Wednesday, 2 May 2018

England Overtake India To Reclaim Top Spot After January 2013

[ad_1]

  • इंग्लैंड को 2014-15 सत्र को काउंटिंग से हटा देने का फायदा मिला है। तब इंग्लैंड ने 25 में से 7 वनडे ही जीते थे।
  • आईसीसी ने ताजा रैंकिंग में 2015-16 और 2016-17 को 50 फीसदी ही गिना गया है।

दुबई.इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की सालाना वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड ने 8 अंक हासिल कर भारत को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। इंग्लैंड जनवरी 2013 के बाद पहली बार रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा है। इंग्लैंड को यह उपलब्धि लगातार 6 वनडे सीरीज जीतने पर हासिल हुई। उसने 2017 में भी हुई चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल भी खेला था। 2019 में इंग्लैंड में ही आईसीसी वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले उसे स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी है।

ऑस्ट्रेलिया को हुआ 8 अंक का नुकसान

- इंग्लैंड के 125 और भारत के 122 अंक हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर था। अब वह 4 अंक गंवाकर तीसरे स्थान पर फिसल गया है।

- दक्षिण अफ्रीका के 113 अंक हैं। अन्य किसी देश की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि उनके अंकों में जरूर बदलाव हुआ है।

- वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 8 अंक का नुकसान हुआ है। उसके 104 अंक हैं। उसके चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता पाकिस्तान से सिर्फ 1 अंक अधिक हैं। पाकिस्तान को 6 अंकों का फायदा हुआ है।

टेस्ट रैंकिंग में भारत शीर्ष पर बरकरार
- टेस्ट रैंकिंग में भारत का शीर्ष पर बरकरार है। उसके 125 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड 98 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
- टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान 130 अंक के साथ शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया (126 अंक) और भारत (123 अंक) तीसरे स्थान पर है।
- टी-20 रैंकिंग में पहले 7 स्थान पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए टॉप 8 में जगह बना ली है।
- वुमेन्स रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। इंग्लैंड दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर हैं। वहीं भारतीय महिलाएं 115 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

आईसीसी वनडे रैंकिंग

टीमेंमैचरेटिंग अंक
इंग्लैंड42125 (+8)
भारत45122 (-1)
दक्षिण अफ्रीका34113 (-4)
न्यूजीलैंड41112 (-2)
ऑस्ट्रेलिया32104 (-8)
पाकिस्तान32102 (+6)
बांग्लादेश2493 (+3)
श्रीलंका4377 (-7)
वेस्टइंडीज2969 (-5)
अफगानिस्तान2863 (+5)
जिम्बाब्वे3755 (+4)
आयरलैंड2038 (-3)


[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

"Release Them": Relatives Of Gaza Hostages Break Into Israeli Parliament Panel

A group of relatives of Israelis held hostage by Palestinian gunmen in Gaza rushed into a parliamentary committee session in Jerusalem on Mo...