Saturday, 5 May 2018

Live Coverage, 35th Match Of Ipl 2018, Chennai Super Kings Vs Royal Challengers Bangalore At Pune - Cskvrcb Live: एमएस धोनी ने जीता टॉस, विराट कोहली का Rcb को बल्लेबाजी का आमंत्रण

[ad_1]


ख़बर सुनें



पुणे में खेले जा रहे IPL 2018 के 35वें मुकाबले में मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। दोनों ही टीमों में कई अहम बदलाव देखने को मिले। धोनी की सीएसके से फाफ डू प्लेसी और कर्ण शर्मा और केएम आसिफ आज के मैच से बाहर हैं तो शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। दूसरी ओर आरसीबी के खेमे में एबी डीविलियर्स पूरी तरह फिट हो चुके हैं, वो डीकॉक की जगह लेंगे। मनन वोहरा की जगह पार्थिव पटेल को जगह मिली है तो वॉशिंगटन सुंदर की जगह मुरुगन अश्विन खेलेंगे।

आरसीबी: पार्थिव पटेल, ब्रैंडन मैकुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रांडहोम, टीम साउदी, एम अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल।
चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एन्गिडी और ।

 


पुणे में खेले जा रहे IPL 2018 के 35वें मुकाबले में मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। दोनों ही टीमों में कई अहम बदलाव देखने को मिले। धोनी की सीएसके से फाफ डू प्लेसी और कर्ण शर्मा और केएम आसिफ आज के मैच से बाहर हैं तो शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। दूसरी ओर आरसीबी के खेमे में एबी डीविलियर्स पूरी तरह फिट हो चुके हैं, वो डीकॉक की जगह लेंगे। मनन वोहरा की जगह पार्थिव पटेल को जगह मिली है तो वॉशिंगटन सुंदर की जगह मुरुगन अश्विन खेलेंगे।


आरसीबी: पार्थिव पटेल, ब्रैंडन मैकुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रांडहोम, टीम साउदी, एम अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल।
चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एन्गिडी और ।

 




[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

"Release Them": Relatives Of Gaza Hostages Break Into Israeli Parliament Panel

A group of relatives of Israelis held hostage by Palestinian gunmen in Gaza rushed into a parliamentary committee session in Jerusalem on Mo...