Tuesday, 1 May 2018

Over 60 People Killed And Hundreds Injured In Suicide Blasts In Nigeria - नाइजीरिया में आत्मघाती धमाकों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

[ad_1]






वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 02 May 2018 10:12 AM IST





उत्तर-पूर्वी शहर मैदुगुड़ी में 27 अप्रैल को बोको हरम के आतंकियों ने हमले के बाद घटनास्थल



उत्तर-पूर्वी शहर मैदुगुड़ी में 27 अप्रैल को बोको हरम के आतंकियों ने हमले के बाद घटनास्थल
- फोटो : Reuters







ख़बर सुनें






नाइजीरिया में हुए आत्मघाती धमाकों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ये धमाके उत्तर-पूर्व नाइजीरिया में एक मस्जिद और बाजार में हुए हैं। इन धमाकों को अंजाम देने के तरीके से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह इस्लामिक उग्रवादियों समूह बोको हराम ने किया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोको हराम के खिलाफ लड़ाई में मदद बढ़ाने का ऐलान किया था। 


इन धमाकों को कथित तौर से कम उम्र के लड़कों ने अंजाम दिया है। धमाका अदमवा राज्य की राजधानी योला से करीब 200 किलोमीटर दूर मुबी में हुआ है। 

राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के इमाम गार्की ने कहा कि पुलिस और रेड क्रॉस की साझा मूल्यांकन में पाया गया कि 26 लोग मारे गए और 56 घायल हो गए, जिनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर बनी हुआ से। उन्हें उपचार के लिए योला में संघीय चिकित्सा केंद्र भेज दिया गया।

लेकिन मुबी सामान्य अस्पताल में एक मेडिकल सूत्र ने कहा कि उन्हें 37 शव मिल चुके थे, जबकि राहत अभियान में शामिल एक कर्मी ने बताया कि उसने 42 शवों और 68 घायलों की गिनती की थी। 

पीड़ितों के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले दो स्थानीय लोगों ने कहा कि मृतकों की संख्या बहुत ज्यादा है और ये संख्या और बढ़ सकती है। 

मुहम्मद हामिदु ने कहा, "कब्रिस्तान से लौटने तक मैं 68 लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा ले चुका था। पीड़ित परिवारों का अपने परिजनों के शवों का लाने के सिलसिला जारी था।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मुबी पर हुआ ये सबसे बड़ा हमला है। इसमें जितने लोग मारे गए हैं वह सोचा नहीं जा सकता।" 

अब्दुल्लाई लबरान ने बताया, "जब हम लौटे तो 73 ताजा खोदे गए कब्रों में पीड़ितों को दफनाया जा चुका था। अस्पताल में अभी भी लावारिस लाशें पड़ी हुई हैं।"

नाइजीरिया में मृतकों की संख्या में विवादित कोई नई बात नहीं हैं। अधिकारियों ने पहले भी मारे गए लोगों की संख्या को कम कर दिखाया है।





[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

"Release Them": Relatives Of Gaza Hostages Break Into Israeli Parliament Panel

A group of relatives of Israelis held hostage by Palestinian gunmen in Gaza rushed into a parliamentary committee session in Jerusalem on Mo...