
सालो से ठंडे बस्ते में पड़ी डायरेक्टर नीरज पाठक की फिल्म भैया जी सुपरहिट आखिरकार 23 नवंबर को रिलीज होने वाली है इस फिल्म में सनी देओल और अरशद वारसी के साथ प्रीति जिंटा का भी देसी अंदाज देखने को मिलेगा. आपको बता दें इस फिल्म में सनी देओल यूपी के देसी डॉन बने हैं जिसे फिल्मो में एक्टिंग करने का शौक है. तो वहीं अरशद वारसी इस फिल्म में डायरेक्टर के किरदार में है और प्रीति जिंटा डॉन की पत्नी सपना दुबे यानी भाभी जी के किरदार में नजर आएंगी. लेकिन भाभी जी का अंदाज जरा हटकर है भाभी जी के माथे पर सिंदूर है और हाथ में बंदूक है. आपको बता दें पहली बार फिल्मी पर्दे पर प्रीति जिंटा भोजपुरी बोलती हुई नजर आएंगी. फिल्म को लेकर प्रीति जिंटा ने की न्यूज 18 हिंदी से खास बातचीत और इस बातचीत में भी प्रीति भोजपुरी अंदाज में मस्ती करती नजर आई.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ta5tFf
No comments:
Post a Comment