
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लगातार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को उकसाते नजर आए थे. जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पेज पर कोहली को बदतमीज क्रिकेटर बताया था. बहरहाल यह सिलसिला थमा नहीं है और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोहली के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रहे मिचेल जॉनसन ने फॉक्स स्पोर्ट्स को लिखे कॉलम में कहा है कि कोहली इस तरह का व्यवहार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के साथ नहीं कर सकते. उन्होंने पेन से हाथ मिलाया और उनकी तरफ देखा तक नहीं. मेरे हिसाब से ये अपमान है. कोहली का यह व्यवहार उन्हें बचकाना भी लगा. वैसे इयान चैपल ने ये भी कहा है कि पर्थ टेस्ट के दौरान कोहली का ध्यान जीत पर नहीं बल्कि पेन पर ज्यादा था.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2SVu3bY
No comments:
Post a Comment