
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 15 फरवरी को होना है. क्रिकेट विश्व कप के 44 साल के इतिहास में सिर्फ दो विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का सपना इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे क्रिकेट के महाकुंभ में एक और ट्रॉफी लाने का है और इस लिहाज से बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति टीम को लेकर जबर्दस्त माथापच्ची के दौर में है. जबकि भारतीय टीम के पास अपनी विश्व कप जीतने की क्षमता को परखने का ये आखिरी मौका है. हालांकि चयन समिति की मुंबई में होने वाली इस बैठक में चयनकर्ताओं का ध्यान वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगा. देखने वाली बात ये है कि किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलती है और किसे बाहर किया जाता है. वैसे रोहित शर्मा को आराम देने की संभावना भी बन रही है.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2N6YI4r
No comments:
Post a Comment