Thursday, 3 May 2018

Cm Shivraj Singh Chouhan Statement Bustle Politics - मध्य प्रदेश के Cm शिवराज चौहान की टिप्पणी पर गरमाई सियासत, कहा- मैं जा रहा हूं..

[ad_1]


ख़बर सुनें



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक टिप्पणी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है और इसने सूबे की सियासत को अचानक गरमा दिया है। चौहान दरअसल दिल्ली से लौटकर सीधे आनंद व्याख्यान में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कह दिया- दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है। मैं जा रहा हूं। माननीय मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब कोई और बैठेगा।

मुख्यमंत्री बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में थे। आज सुबह लौटे और सीधे उक्त कार्यक्रम में गए। उन्होंने कहा कि मुझे अभी झाबुआ और आलीराजपुर जाना है। वहां चार-पांच कार्यक्रम हैं। बीच कार्यक्रम में उठकर जाना अच्छा नहीं लगता, इसलिए इजाजत लेकर जा रहा हूं। 

जाते-जाते मंच के सामने माननीय सीएम की चिट लगी खाली कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए शिवराज ने कहा, अब इस पर कोई भी बैठ सकता है। जाहिर है, इसके बाद सियासत शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। 

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, शिवराज को हकीकत समझ आने लगी है। विधानसभा चुनावों में वक्त है, पर मुख्यमंत्री हताश होने लगे हैं। इस पर चौहान ने भी ट्वीटर पर सफाई दी। कहा कि कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित कुर्सी को लेकर थोड़ा मजाक क्या कर लिया, कुछ मित्र आनंदित हो गए। चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक टिप्पणी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है और इसने सूबे की सियासत को अचानक गरमा दिया है। चौहान दरअसल दिल्ली से लौटकर सीधे आनंद व्याख्यान में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कह दिया- दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है। मैं जा रहा हूं। माननीय मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब कोई और बैठेगा।


मुख्यमंत्री बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में थे। आज सुबह लौटे और सीधे उक्त कार्यक्रम में गए। उन्होंने कहा कि मुझे अभी झाबुआ और आलीराजपुर जाना है। वहां चार-पांच कार्यक्रम हैं। बीच कार्यक्रम में उठकर जाना अच्छा नहीं लगता, इसलिए इजाजत लेकर जा रहा हूं। 

जाते-जाते मंच के सामने माननीय सीएम की चिट लगी खाली कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए शिवराज ने कहा, अब इस पर कोई भी बैठ सकता है। जाहिर है, इसके बाद सियासत शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। 

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, शिवराज को हकीकत समझ आने लगी है। विधानसभा चुनावों में वक्त है, पर मुख्यमंत्री हताश होने लगे हैं। इस पर चौहान ने भी ट्वीटर पर सफाई दी। कहा कि कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित कुर्सी को लेकर थोड़ा मजाक क्या कर लिया, कुछ मित्र आनंदित हो गए। चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया।




[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

"Release Them": Relatives Of Gaza Hostages Break Into Israeli Parliament Panel

A group of relatives of Israelis held hostage by Palestinian gunmen in Gaza rushed into a parliamentary committee session in Jerusalem on Mo...