Thursday, 3 May 2018

Congress Gives Support To Cpi (m) In Maheshtala By Election In West Bengal - प. बंगाल के महेशतला उपचुनाव में कांग्रेस ने माकपा को दिया समर्थन

[ad_1]



ब्यूरो, अमर उजाला, कोलकाता
Updated Thu, 03 May 2018 10:59 PM IST



ख़बर सुनें



पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव में माकपा उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। इससे दोनों दलों के एक बार फिर करीब आने का संकेत मिलता है। इन दोनों दलों ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनावों में तालमेल किया था। लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि उनकी पार्टी के महेशतला उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं है। वर्ष 2016 में भी उस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में नहीं थे। 

पार्टी इस बार भी वहां माकपा उम्मीदवार को समर्थन देगी। ध्यान रहे कि तृणमूल कांग्रेस की महिला विधायक कस्तूरी दास के निधन की वजह से महेशतला सीट पर उपचुनाव हो रहा है। पार्टी ने इस बार यहां कस्तूरी के पति बिलाल दास को अपना उम्मीदवार बनाया है।



पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव में माकपा उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। इससे दोनों दलों के एक बार फिर करीब आने का संकेत मिलता है। इन दोनों दलों ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनावों में तालमेल किया था। लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि उनकी पार्टी के महेशतला उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं है। वर्ष 2016 में भी उस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में नहीं थे। 

पार्टी इस बार भी वहां माकपा उम्मीदवार को समर्थन देगी। ध्यान रहे कि तृणमूल कांग्रेस की महिला विधायक कस्तूरी दास के निधन की वजह से महेशतला सीट पर उपचुनाव हो रहा है। पार्टी ने इस बार यहां कस्तूरी के पति बिलाल दास को अपना उम्मीदवार बनाया है।





[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

"Release Them": Relatives Of Gaza Hostages Break Into Israeli Parliament Panel

A group of relatives of Israelis held hostage by Palestinian gunmen in Gaza rushed into a parliamentary committee session in Jerusalem on Mo...